सांसद बृजेंद्र सिंह ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर जगदीप धनखड़ को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ तीन दशकों से अधिक समय से सार्वजनिक जीवन में हैं और उनका जीवन नव-भारत की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कई सामाजिक और आर्थिक बाधाओं की चुनौतियों को पार करते हुए कई मुकाम हासिल किए हैं।
सांसद ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर जगदीप धनखड़ को पश्चिमी बंगाल भवन नई दिल्ली में मिलकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। किसान पुत्र जगदीप धनखड़ अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। उनके पास कानूनी, विधायी और गवर्नर पद से जुड़े अनुभव हैं। उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ ने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं की भलाई के लिए काम किया और हमें खुशी है कि वह हमारे एनडीए के तौर पर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के पास संविधान की बेहतरीन जानकारी एवं समझ है। वे विधायिका से जुड़े मामले को भी अच्छी तरह समझते हैं। सांसद ने कहा कि मुझे विश्वास है कि वह राज्यसभा में एक बेहतरीन अध्यक्ष साबित होंगे और देश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्रवाई का बेहतरीन नेतृत्व करेंगे।


Posted On : 19 Jul, 2022