हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों ने सोमवार को गांव खोखा एवं खरकड़ी के स्कूलों में विद्यार्थियों को पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित किया।
यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न गांवों की चौपालों एवं शिक्षण संस्थाओं में नुक्कट नाटक एवं लोकगीतों के माध्यम से पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लोक अदालत, हर घर तिरंगा अभियान, स्वच्छता, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली सहित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशों की लत से बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ खेलकूद, व्यायाम तथा मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में भी जागरूक किया गया है। इस अवसर पर मुख्याध्यापक बहादुर सिंह, बिजेंद्र नैन, कमलेश, नफे सिंह, बलजीत शास्त्री, सुभाष, दिलबाग, सुनिल, पवन, सुमन तथा लोक संपर्क विभाग से सुंदर सिंह नागर, तेजपाल, बलवान, महाबीर निरंजन, आजाद सिंह, राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, मंजीत कुमार उपस्थित थे।
Posted On : 19 Jul, 2022