हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल ने सोमवार को गांव मंगाली आकलान व मंगाली मोहबत में त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा हमें पर्यावरण के प्रति सचेत रहकर अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है, इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि वे बारिश के मौसम में सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ अपने खेतों एवं घरों के नजदीक खाली पड़ी भूमि पर पौधारोपण अवश्य करें। वन विभाग द्वारा पंचायती भूमि, शिक्षण संस्थाओं, स्टेडियमों, तालाबों/जोहड़ों आदि पर पौधारोपण करने के लिए विभिन्न प्रजातियों के पौधे प्रदान किए जा रहे हैं। वृक्षारोपण जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए एक बड़ा हथियार है इसलिए हम सभी को मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए व प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर एबीपीओ मोनिका, ग्राम सचिव धर्मेंद्र, अकाउंट अस्टिेंट सैलजा, मनरेगा मेट एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
Posted On : 19 Jul, 2022