हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : नगर निगम आयुक्त राहुल हुड्डा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक जिले के 5 लाख घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों, संगठनों, संस्थाओं, एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान का 13 से 15 अगस्त 2022 तक आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों के कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, पुलिस स्टेशनों, बस अड्डे सहित प्रत्येक घर पर भी राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 3.25 लाख तथा शहरी क्षेत्रों में 1.75 लाख घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की समुचित व्यवस्था करने के लिए विभिन्न विभागों, संगठनों, संस्थाओं, एसोसिएशनों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी ड्यूटियां निर्धारित की जाएंगी।
जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज की साइज, लहराने से संबंधित निर्धारित मापदंड तथा वैंडर की व्यवस्था बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आगामी वीरवार को भी बैठक आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि इस अभियान के प्रचार एवं प्रसार के लिए विभिन्न स्कूलों में प्रभात फेरियां, पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिता, स्टूडेंट डायरी एवं पीटीएम बैठक में अभिभावकों को भी प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, हांसी के एसडीएम जितेंद्र अहलावत, हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह, एमएसएमई के संयुक्त निदेशक जनक कुमार, डीआईसी के महाप्रबंधक ईश्वर सिंह यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Posted On : 19 Jul, 2022