तमिलनाडु में छात्रा के मौत पर प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की बसों में आग लगा दिया

तमिलनाडु सेल, त्रीवेणी शर्मा : तमिलनाडु के कल्लाकुरचि के पास चिन्ना सेलम में एक प्राइवेट स्कूल की कक्षा 12 वीं छात्रा ने खुदकुशी कर ली । घटना 12 जूलाई की रात के समय की है जानकारी के मुताबिक मृतक अपने पास से सुसाइट नोट लिखकर पिछे छोड़ गयी है जिसमें आरोप लगाया है कि दो टीचर प्रताड़ित कर रहे थे।13 जूलाई को सुबह हास्टल के चौकीदार ने लड़की का शव जमीन पर देखा और स्कूल प्रबंधक को सूचना दी । इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी और लड़की को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने दो टीचर को स्टेशन ले जाकर पूछ ताछ कर रही है। पूछ ताछ में टीचर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बस ध्यान केंद्रित कर और कड़ी मेहनत करने के लिए कहा बहुत चंचल थी। कल्लाकुरचि के एसपी एस सिल्वकुमार ने आगे बताया कि सुसाइट नोट में लिखा था कि टीचरों ने डांटा था ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। इसके विरोध में यहां जोरदार हिंसा भड़की न्याय के लिए प्रर्दशन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जमकर उपद्रव मचाया। इसके बाद तनाव की स्थिति बन गई। मौके पर पुलिस भी मौजूद है लेकिन लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिस भी भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पा रही थी। तमिलनाडु के डीजीपी डॉ सी शैलेन्द्र बाबू ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि छात्रा की मौत प्राकृतिक के कारणों से हुआ है पुलिस ने केस दर्ज कर ली है। छात्रा के माता पिता ने उसका एक और पोस्टमार्टम करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया उस पर सुनवाई शेष है।



Posted On : 18 Jul, 2022