कुलपति प्रो बी आर कम्बोज ने एनएसएस के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों को सम्मानित किया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में श्रेष्ठ कार्यों के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने इन स्वयंसेवकों को पुरस्कार प्रदान किए।
कुलपति प्रो. काम्बोज ने स्वयंसेवकों से राष्ट्रीय सेवा योजना के मोटो ‘मैं नहीं आप’ को चरितार्थ करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा इस मोटो को अपनाकर मानव जीवन को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए एनएसएस अत्यंत महत्वपूर्ण है। एनएसएस गतिविधियों के माध्यम से ही समाज का उत्थान किया जा सकता है। उन्होंने एनएसएस के माध्यम से मानवता की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों जैसे स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध जगरुकता अभियान, पर्यावरण सुरक्षा आदि की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से एनएसएस और एनसीसी में बढ़ चढक़र भाग लेने का भी आह्वान किया और कहा कि इनसे विद्यार्थियों का जीवन अनुशासन व सेवा भावना से प्रकाशमान होता है।  
कुलपति ने इस अवसर पर पुरूष वर्ग में बीएससी एग्रीकल्चर तृतीय वर्ष के छात्र यशपाल को को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक जबकि महिला वर्ग में रूचिका को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका के लिए पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने उम्दा कार्य करने वाले अन्य एनएसएस स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. एस.के. पाहुजा ने स्वयंसेवकों से दृढ़ता के साथ एनएसएस गतिविधियों में लगे रहने का आह्वान किया।  कार्यक्रम को छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया ने भी संबोधित किया।
पौधा रोपण व एनएसएस कैंप भी किया गया आयोजित
इस मौके पर पौधा रोपण और एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन भी किया गया जिसका कुलपति ने शुभारंभ किया। कैंप के संयोजक डॉ. चंद्रशेखर डागर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए इकाई द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर पर अर्जित उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा इकाई की मुख्य उपलब्धियों में दो राष्ट्रीय पुरस्कार, दो प्रदेश स्तरीय पुरस्कार, राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन जिसमें 18 प्रदेशों ने हिस्सा लिया था के साथ-साथ प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार वितरण समारोह भी शामिल है। इससे पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता दहिया ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि कार्यक्रम के अंत में डॉ. विपिन्न कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।


Posted On : 18 Jul, 2022