जिंदगी ने हमें बहुत कुछ दिया है, हमें भी जिंदगी में दूसरे की मदद करके उसे कुछ देना चाहिए : सीए आशा जैन

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : कृत्रिम अंगों ने बदल दी जिंदगी, दी खुशियां!
   अचानक हुए हादसों ने जिंदगी बदल दी ।अचानक जीवन में दर्द और मायूसी ने घेर लिया । ऐसे में कृत्रिम अंगों ने जिंदगी में ऐसा परिवर्तन दिया जिसने हमारे गम को खुशी में बदल दिया । यह कहना है पंजाब के रहने वाले आशीष का ।
जो ऋषि नगर स्थित भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के कार्यालय में जेसीआई की ओर से आयोजित कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में जेसीआई की ओर से 16 लोगों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ सीए व जेसीआई की अध्यक्षा आशा जैन ने शिरकत की । उन्होंने सभी से बातचीत की और उनके जीवन की घटना व कृत्रिम अंग से उनके जीवन में आए परिवर्तन के बारे में जाना ।
     मुख्य अतिथि आशा जैन ने कहा कि जिंदगी ने हमें बहुत कुछ दिया है। हमें भी जिंदगी में दूसरों की मदद करके उसे कुछ देना चाहिए । भारत विकास परिषद परिषद के पदाधिकारी सीए रामनिवास अग्रवाल  ने कहा हमारी विवेकानंद शाखा का उद्देश्य संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण है। इसी कड़ी में हम समाज सेवा का काम कर रहे । इस अवसर पर समाजसेवी सतीश बड़ेपलिया , उमा , मधु, डॉ गीतांजलि, टेक्नीशियन प्रदीप, सुरेंद्र शर्मा , राजेंद्र अग्रवाल , ईश्वर दास, राधेश्याम, सहित कई लोग मौजूद थे । सुरेंद्र शर्मा ने कहा जेसीआई की 125 देशों में इसकी शाखाएं हैं और 55000 इसके सदस्य है । संस्था का उद्देश्य लोगों को सक्षम बनाना है। इसके लिए  संस्था द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।


Posted On : 18 Jul, 2022