हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आधार हॉस्पिटल में आज स्वास्थ्य बेबी शो का आयोजन किया गया । जिसमें हिसार और आसपास के क्षेत्रों से 2 साल तक के 60 बच्चों ने भाग लिया ।आधार हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ डॉक्टर विमल जैन एवं डॉ विनीता जैन की देखरेख में स्वस्थ बेबी शो में परिजनों को बच्चों की देखभाल के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने नवजात शिशु की देखभाल करने एवं समय समय पर होने वाले टीकाकरण के साथ-साथ और उनके लाभ के बारे में लोगों को बताया गया। डॉ विनीता जैन ने बच्चों के बढ़ते मोबाइल प्रयोग से नकारात्मक प्रभाव का उनके परिजनों को अवगत कराया गया । आहार विशेषज्ञ शशि कुमार ने स्वास्थ्य बच्चों को आयु के अनुसार दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों व उनकी गुणवत्ता, मात्रा, खाद्य सामग्री के गुण दोषों को विस्तार से समझाया । साथ ही प्रतीक्षित नर्सिंग स्टाफ ने नवजात शिशु व बच्चों की देखभाल के बारे में टिप्स दिए । इस शो में बच्चों के इंटरटेनमेंट के लिए खेल खिलौने का विशेष प्रबंध किया गया था । 3 घंटे तक चले इस शो में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर इनाम जीते । परिजनों ने इस शो को लेकर अस्पताल प्रशासन की प्रशंसा की । शो के अंत में डॉ विनीता जैन ने आए हुए सभी बच्चों के परिजनों का आभार प्रकट किया और लोगों को विश्वास दिलाया कि आधार प्रशासन समाज की प्रति जिम्मेदारियों को आगे भी निर्वाह करता रहेगा।
Posted On : 18 Jul, 2022