श्रम एवं रोजगार मंत्री ने श्री कृष्ण गौशाला में नवनिर्मित शेड का किया उद्घाटन! नए शेड निर्माण हेतु 21 लाख रुपए धनराशि देने की घोषणा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने गांव बिठमडा स्थित श्री कृष्ण गौशाला में नवनिर्मित शैड का उद्घाटन किया। उन्होंने गौशाला में नए शैड के निर्माण के लिए 21 लाख रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की।

     श्रम एवं रोजगार मंत्री ने गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार गायों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रतिबंध है। गाय हमारी संस्कृति का प्रेरक आधार है। प्राचीन काल से गायों को पूरा मान- सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। प्रत्येक घर में गाय को पालने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है। सरकार द्वारा साहिवाल नस्ल की गायों को बढ़ावा देने तथा गायों की डेयरी स्थापित करने वाले पशु पालकों को अनुदान का लाभ भी दिया जा रहा है। गौरतलब है कि गांव बिठमडा की गौशाला मे शैड निर्माण के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्री द्वारा अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए की धनराशि दी गई थी, जिसका रविवार को उन्होंने विधिवत रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने उकलाना मंडी स्थित पंचायती धर्मशाला में हाल कमरे का उद्घाटन तथा श्री कृष्ण गौशाला उकलाना मंडी में अन्न भंडार गह का भी शिलान्यास किया।

      इस अवसर पर गांव बिठमडा के गौशाला प्रधान सज्जन नंबरदार, अनिल बालकिया,होशियार सिंह, देवा सिंह, राम कुमार, ठेका राम, छबीलदास, शमशेर सिंह, लाल सिंह फौजी, संजय धतरवाल, सतीश पूनिया, नन्नू सूरेवाला तथा राजाराम सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।


Posted On : 18 Jul, 2022