हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित उप कृषि निदेशक के कार्यालय में रविवार को अतिरिक्त निदेशक डॉ रोहतास सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों का मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना तथा योजना की प्रगति बढ़ाने हेतु ग्राम स्तर पर एक-एक सक्षम युवा की नियुक्ति करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम के तहत खरीफ 2021 में लाभ प्राप्त करने वाले किसानों का पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को धान की सीधी बिजाई के लक्ष्य पूर्ण करने तथा समय रहते इसकी वेरिफिकेशन करने की हिदायत दी।
अतिरिक्त निदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी की भूमि सत्यापन का कार्य शीघ्र किया जाए, ताकि सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली आगामी किस्त समय पर मिल सके।
इस अवसर पर विभाग के उप निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट, डॉ प्रवीन मंडल सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 18 Jul, 2022