हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सोमवार को ऑक्सीजन उत्पादक इकाईयों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उत्पादन क्षमता तथा उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। ऑक्सीजन उत्पादक इकाईयों के संचालकों को कहा गया कि वे अपनी अधिकतम क्षमता के अनुरूप उत्पादन जारी रखे और यदि इस कार्य के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन की आवश्यकता पड़ती है तो इस संबंध में प्रशासन को अविलंब अवगत करवाएं ताकि समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि उत्पादन इकाईयों में अलग-अलग शिफ्ट में डयूटियां लगाकर उत्पादन को निरंतर जारी रखा जाए। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से भी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। दिन के समय जिला औषधि नियंत्रक तथा रात्रि के समय एक एचसीएस व एचपीएस अधिकारी ऑक्सीजन की मांग एवं आपूत्र्ति कार्य के मद्देनजर कार्य करेगें। इस अवसर पर उपमण्डलाधीश राजेन्द्र कुमार, सीएमओ डॉ. रतना भारती सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।