उपायुक्त नें हर घर तिरंगा अभियान के कार्यों को समुचित ढंग से करवाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में हर-घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यों को समुचित ढंग से करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए हैं।
      वे हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 15 से 17 अगस्त 2022 तक राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को देश के प्रत्येक घर पर लहराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास एवं पंचायत विभाग तथा शहरी क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकाय दवारा राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करवाने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। राष्ट्रीय ध्वज का वितरण करने के लिए डाकघर, पंचायत घर, सीएससी सेंटर, वरध आश्रम, आंगनवाड़ी सेंटर सहित विभिन्न स्थानों पर केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, स्वास्थ्य केंद्रों, उचित मूल्य की दुकानों, शिक्षण संस्थानों, पुलिस स्टेशनों तथा आम नागरिकों के घरों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।राष्ट्रीय ध्वज कि उपलब्धता एवं वितरण की समुचित व्यवस्था करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए सेमिनार, संगोष्ठी, साइकिल रैली, वॉल पेंटिंग तथा शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों सहित आम नागरिकों का भी सहयोग लिया जाएगा।

     उपायुक्त ने बैठक में हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस विभाग, नगर निगम, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन, शिक्षण संस्थानों एवं जिला परिषद के अधिकारियों को संबंधित विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

     इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल,नगर निगम की संयुक्त आयुक्त वेलिना लोहान, सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



Posted On : 18 Jul, 2022