हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भाजपा जिला इकाई ने किया जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने का स्वागत
भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए की ओर से उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत किया है। पार्टी ने कहा कि जगदीप धनखड़ अनुभवी व सुलझे हुए राजनेता है, जिनके उप राष्ट्रपति बनने से देश को नई दिशा मिलेगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए जगदीप धनखड़ राजस्थान के चितौड़गढ़ के सैनिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त करके जयपुर से ग्रेजुएशन की ओर से इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की। वे मात्र 35 साल की उम्र में राजस्थान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहने वाले पहले अनुभवी एडवोकेट हैं। वे बार कौंसिल के सदस्य व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट रह चुके हैं। इसके अलावा जगदीप धनखड़ इंटरनेशनल कोर्ट आफ आर्बिट्रेशन पेरिस के सदस्य रह चुके हैं। वे 1989 से 1991 नौंवी लोकसभा में झुंझुनूं से सांसद और केंद्र में मंत्री रहे, वीपी सिंह की सरकार में संसदीय कार्य मंत्रालय में उप मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए ने जगदीप धनखड़ का उप राष्ट्रपति पद के लिए चयन करके सही प्रतिभा का सम्मान किया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने कहा कि एनडीए ने जगदीप धनखड़ का उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनकर योग्य व सही व्यक्ति का चयन किया है। वास्तव में उनका इस पद के लिए चयन से हर समर्पित व्यक्ति का सम्मान बढ़ा है। भाजपा जिला इकाई के अन्य पदाधिकारियों ने भी जगदीप धनखड़ की उम्मीदवारी का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है।
Posted On : 18 Jul, 2022