हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : वैश्य समाज अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार द्वारा अग्रोहा को रेल लाईन से जोड़ने के लिए 1200 करोड रुपए के बजट की मंजूरी देने पर खुशी जाहिर की। हिसार-अग्रोहा- सिरसा तक लगभग 93 किलोमीटर लंबी रेलवे लाईन बिछाने से दिल्ली, बहादुरगढ़, रोहतक, महम, हांसी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, अग्रोहा,
आना जाना काफी आसान हो जाएगा और आम जनता को इसका लाभ मिलेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के दर्शन के लिए आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अग्रोहा रेलवे स्टेशन पर फ्री बस सेवा की जाएगी। जबकि श्रद्धांजलुओं के ठहरने के लिए अग्रोहा धाम में 280 कमरे बने हुए हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि नेशनल हाईवे नंबर 9 का नाम महाराजा अग्रसेन मार्ग है। इसी प्रकार अग्रोहा आने वाली ट्रेन का नाम भी महान पुरुष महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर केंद्र सरकार को रखना चाहिए। जबकि अग्रोहा में भव्य महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा धाम, बना हुआ है और अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी है। जहां पर महाराजा अग्रसेन जी ने आपसी भाईचारा, प्रेम व मिलजुल कर रहने का संदेश दिया था, जिसे युगो-युगो तक याद किया जाएगा।
Posted On : 18 Jul, 2022