हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शनिवार को पटेल नगर स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने शिरकत की। उन्होंने बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि 15 जुलाई से 30 सितंबर तक कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस महोत्सव के दौरान बच्चों व युवाओं तथा अन्य नागरिकों को जागरूक किया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन के बिना न रह सके। वैक्सीन हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करती है और यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है इसलिए वैक्सीन जरूर लगवाए।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कुलदीप डाबला ने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत हरियाणा के सभी घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। इसलिए इस आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेकर अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं। नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वॉलिंटियर राहुल शर्मा ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया और नशा न करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय कुमार, डॉ विनीता, यशपाल, सुशीला, मुन्नी, सतपाल सुनील, डॉ कुलदीप डाबला, डॉ मोनिका आदि अध्यापकगण व बच्चे उपस्थित थे।
Posted On : 18 Jul, 2022