मनिहारी के गोगाबिल सामुदायिक पक्षी अभयारण्य उत्थान सह नमामी गंगे परियोजना का निरीक्षण किया गया

मनिहारी/कटिहार, रतन कुमार ओझा : दिनांक 16 जुलाई को पर्यावरणविदों द्वारा मनिहारी के गोगाबिल झील का निरीक्षण किया गया।एकता शर्मा, पर्यावरणविद, बिहार सह झारखंड राज्य संयोजक जो भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून से प्रशिक्षित है, ने कमिटी के सदस्यों के साथ प्रखंड के सुरापार में बैठक भी की।कमिटी के सदस्यों में मुकेश देवरारी के साथ दो अन्य शोधार्थी भी आये थे।सुरापार में बैठक के दौरान ग्रामीण सह कार्यकर्ताओं ने पक्षी अभयारण्य के समक्ष आनेवाली विभिन्न समस्याओं पर चर की।बैठक में फ्रेंडली टूरिस्म पर भी बात हुई।साथ ही आगामी पवित्र सावन माह में मनिहारी गंगा घाट पर होनेवाली श्रद्धालुओं की भीड़ से गंगा नदी में प्रदूषण को बचाये रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की भी चर्चा की गई। बैठक में एकता शर्मा ने गोगा विकास के लिए सरकार द्वारा की गई कार्यों की सराहना की ओर फण्ड उपलब्ध होने के बावजूद कार्य प्रगति पर नही है, पर रोष जताया।इसपर सरकार से वार्तालाप करने एवं दशहरे के मौके पर फिर आने का अस्वासन दिया।मौके पर प्रज्ञ कुमार, शिवराज पांडेय, शोधार्थी धीरज कुमार निर्भय, राम सुरेश यादव, डॉ भोला गुप्ता, विनायक पांडेय, अशोक कुमार, राजीव रंजन, एवं अन्य समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।सबो ने एक स्वर में कहा कि नदियाँ सभ्यताओं की जननी है और नदी है तो मानव है।


Posted On : 18 Jul, 2022