मथुरा, जय कृष्णा पांडेय : स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी द्वारा चल रही प्रसादम सेवा के तहत गुरु पूर्णिमा के दिन सोसाइटी के सभी सदस्यों ने एक बेहतरीन कदम उठाया जिसमें झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब, जरूरतमंद मजदूर वर्ग के 50 परिवारों को राशन किट देकर अपने गुरु को गुरु दक्षिणा कुछ अलग अंदाज से, देने का दृड़ निश्चय कर संकल्प लिया और आज दिनांक 16 जुलाई 2022 संकल्प को पूरा करते हुए राशन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के मुख्य सलाहकार श्री जेपी बंसल जी और बिहार से मथुरा शहर घूमने आये बिहार मे नियुक्त् उपजिलाधिकारी विकाश सिंह जी ने मिलकर की। जिसमे युवाओं ने भी अपनी पूर्ण सहभागिता दी। और साथ ही उपजिलाधिकारी विकाश सिंह जी ने एस.एफ. संस्था के सभी सदस्यों की बहुत सराहाना करते हुए कहा कि जब हमारे देश में ऐसी सोच रखने वाले युवा मौजूद रहेंगे, तभी हमारा देश आगे और उन्नती करेगा, और देश के युवाओं को प्रेरित करने का माध्यम बनेगा। कार्यक्रम की रूपरेखा को बताते हुए संस्था की अध्यक्ष शिखा अग्रवाल जी नेे बताया की आज राशन किट का वितरण ट्रांसपोर्ट नगर बस्ती, धोली प्याऊ और विभिन्न जगहों पर किया गया। जिसमें 1 किट मे आटा, चावल, दाल, खाना पाकाने का तेल, चीनी, चायपत्ती, नमक, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, आलू आदि थे। वहीं मौजूद संस्था के वरिष्ठ सदस्य तुषार बंसल जी द्वारा बताया कि राशन प्राप्त कर इन लोगों को कुछ दिनों की राहत महसूस हुई, वहीं एक मुस्कान भी देखने को मिली...जो संस्था के लिए सौभाग्य की बात है।
वही आज की सेवा करने में मथुरा शहर के कई लोगों का सहयोग रहा। मैं संस्था की ओर से सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि वह अपना प्यार और सहयोग इसी तरह से निरंतर बनाए रखें, और साथ ही साथ सभी से अपील करता हूं कि ऐसे नेक कार्य में सहयोग करें और प्रसादम सेवा को इसी तरह से मथुरा शहर मे अपने सहयोग के जरिए जारी रखें।। राशन वितरण सेवा में संस्था से मौजूद रही। अंकिता शर्मा, नीलम गोयल, सुनीता जैन, चीनू जैन, मोनिका, योगिता, चंचल, रितिका, निशा, नित्या,पलाश, पियूष बंसल, राजन गुप्ता, भारत अग्रवाल, राहुल यादव, निशांत ठाकुर, हिमांशु,अभिनव, कनक, नंदिनी, आयुष, शौर्य, अरमान, हर्षित आदि मौजूद रहे।
Posted On : 17 Jul, 2022