हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :खेल क्षेत्र में फिजियोथेरेपिस्ट की बढ रही है मांग- डॉ विवेक
आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अग्रोहा में आज मेडिकल छात्रों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उन्हें चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न कैरियर विकल्पों पर मार्गदर्शन दिया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के फिजियोथेरेपी विभाग से डॉ निधि और डॉ विवेक ने स्कूली विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ निधि ने कहा कि एमबीबीएस में एडमिशन ना मिलने या नीट का पेपर पास ना करने से मेडिकल कैरियर खत्म नहीं हो जाता है बल्कि हमारे पास मेडिकल लाइन में बहुत से ऐसे विकल्प हैं जो आने वाले वक्त में चिकित्सा के क्षेत्र में हमें और अधिक संभावनाएं दे सकते हैं इसीलिए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के तनाव में ना आकर चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न कैरियर ऑप्शंस पर भी ध्यान देना चाहिए। डॉ निधि ने कहा कि आज लोग बिना दवा के रोग मुक्त रहना ज्यादा पसंद करते हैं जिसके चलते फिजियोथैरेपी का स्कोप बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी किसी कारणवश एमबीबीएस, बीडीएस में नहीं जा सकते हैं वे फिजियोथैरेपी में स्नातक कर एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
वहीं डॉ विवेक ने विद्यार्थियों को फिजियोथैरेपी, विभिन्न पैरामेडिकल कोर्सेज और नर्सिंग कैरियर पर बताते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र विस्तृत है और हमें वक्त के साथ-साथ अन्य विकल्पों पर भी विचार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि खेलों के क्षेत्र में फिजियोथेरेपिस्ट के लिए एक सुनहरा भविष्य बाहें फैलाए तैयार खड़ा है। आज हर खिलाड़ी अपने साथ एक फिजियोथेरेपिस्ट को तवज्जो देता है जो उन्हें तंदुरुस्त रख सके।
इन विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के बारे में जानकारी देते हुए महाराजा अग्रसेन फिजियोथैरेपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि इन कोर्सेज में एडमिशन विश्वविद्यालय के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के द्वारा होता है। इस वर्ष के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निकले हुए हैं जिसकी अंतिम तिथि 23 जुलाई ह। इन कोर्सेज में इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर अपना करियर बना सकते हैं।
आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या प्रवीण बत्रा ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज से आए वक्ताओं का धन्यवाद किया और छात्रों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए आभार व्यक्त।
इस दौरान शिक्षिका रोजी कुमारी, सरबजीत सिंह, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।
Posted On : 16 Jul, 2022