श्री गंगा नगर, एस पी भाटिया : संवाददाता ने कल 15 जुलाई को तकरीबन 9 बजे बता दिया था कि अगर बारिश का दौर चलता रहा तो प्रशासन को जनता के बचाव में आना पड़ेगा वही हुआ 7 घण्टों की हुई बारिश ने पूरे शहर को बाढ़ जैसे हालात में बदल दिया पिछ्ले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये 1928 में एसे हालात पैदा हुए थे तब 252 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी और जिला कलेक्टर में स्थापित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार कल 277 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए दिन भर लोग हेरान परेशान, नगर् परिषद् व नगर विकास न्यास को कोसते नजर आये व इंदर देवता को बारिश रोकने की गुहार लगाते दिखे पानी निकासी के सम्बन्ध में प्रशासन के उपाय नकारा साबित हुये जिससे हालात बिगड़ते देख जिला कलेक्टर श्री मति रुक्मणी रियार ने सेना की मद्त लेने का फैसला लिया तब जाकर सेना ने शहर की कमान संभाली सेना ने 10 - 10 होर्स की 25 मोटरें लगायी और शहर से पानी निकासी की गई। जिला कलेक्टर ने बताया कि पुरानी आबादी व जवाहर नगर के जी एस एस में पानी भरने से बिजली की आपूर्ति भी 13 घन्टे बाधित रही जिससे पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया पूरे गंगान्गर में 11 स्थानों पर सेना के जवान लगे हुए थे। इसमें कुछ जगहों पर बी एस एफ ने भी पानी निकासी में शहरवासीयों की मद्त की। बारिश में सभी जगह कर्फ्यू जैसे हालात देखने को मिल रहे थे। कहीं कहीं जान माल की हानि की खबरें आती रही।
Posted On : 16 Jul, 2022