हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हांसी के गांव सिसाय कालीरावण में एक अनुसूचित जाति से संबंधित व्यक्ति को पीट-पीटकर जान से मारने के सनसनीखेज मामले में मृतक हंसराज के शव का आज दोपहर बाद सिविल हॉस्पिटल हांसी में पोस्टमार्टम हो गया । सूत्रो के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक हंसराज के दोनों हाथों में फ्रैक्चर व सिर में गंभीर चोट पाई गई है तथा म्रतक की तिल्ली भी फंटी पाई गई है।
सन्तलाल आंबेडकर ने बताया कि पोस्टमार्टम में बताई गई चोटो से मृतक के कत्ल की पुष्टि हो रही है।
पोस्टमार्टम के बाद मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार पर शव को ले जाकर अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, परंतु पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों ने हंसराज का शव लेने से मना कर दिया है उनकी मांग है कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार नहीं हो जाते वह उन्हें निलंबित नहीं किया जाता, वे ना तो शव लेंगे ना ही मृतक के शरीर का अंतिम संस्कार करेंगे।
इस दौरान एडवोकेट रजत कलशन, सन्तलाल आंबेडकर भीम आर्मी हिसार,जिला प्रभारी भीम आर्मी विजय अठवाल, अंग्रेज भाई, बादल अधिवक्ता विकास आर्यनगर ,स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अजय भाटला,मनीषा बोहत, मंजीत, विकास टांक, मिशन एकता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण माजरा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Posted On : 16 Jul, 2022