24 जुलाई को एचसीएस की परीक्षा के लिए शहर के 54 विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अभ्यार्थी परीक्षा देंगे

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 24 जुलाई को आयोजित की जाने वाली एचसीएस की परीक्षा के लिए शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 54 सेंटर बनाए गए हैं।
वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में एचसीएस की परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 24 जुलाई को दो शिफ्टों में प्रातः: 10 से 12 बजे तथा बाद दोपहर 3 से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए शहर के सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में बनाए गए सेंटरों पर 14 हजार 928 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। उपायुक्त ने एचएसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) परीक्षा को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में सेंटर चिन्हित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षाओं का संचालन सुचारू ढंग से करवाने के लिए विभाग द्वारा समुचित प्रबंध किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत, योजना अधिकारी जोगेंद्र सिंह उपस्थित थे।


Posted On : 16 Jul, 2022