हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल ने जलशक्ति अभियान के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जलशक्ति अभियान के तहत आयोजित वीसी के उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों को प्रतिदिन अपलोड़ करने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के तहत विभिन्न कार्य किए जाएंगे, जिनमें जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, पारंपरिक और अन्य जल निकायों का नवीनीकरण, पानी का पुन: उपयोग और संरचनाओं का पुनर्भरण, वाटरशेड विकास तथा पौधोरोपण शामिल हैं। उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि जलशक्ति अभियान के तहत ग्रामीण विकास, सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईआईडीसी, शिक्षा विभाग, बिजली निगम, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा नगर योजनाकार विभाग के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
बैठक में पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता पेशल शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता विजेंद्र लांबा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत, नरेंद्र कुमार एबीपीओ, परियोजना अधिकारी पूजा, सहायक कृषि अभियंता गोपीराम सांगवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 16 Jul, 2022