पटेल नगर में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया गया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों को नशामुक्त अभियान एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को पटेल नगर स्थित  लीडिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डॉ कुलदीप डाबला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
डॉ कुलदीप डाबला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रत्येक नागरिक को वैक्सीनेशन करवाना अति अवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने वैक्सीन की दोनो डोज ले ली है तथा उनकी प्रिकॉशनरी डोज लंबित हैं, वे अपनी डोज लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्यार्थियों से नशा न करने तथा दूसरों को प्रेरित करने का आह्वान किया।  
नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वॉलिंटियर राहुल शर्मा ने बताया कि नशा करने से मनुष्य के शरीर में कैंसर, हृदय जैसी अनेक घातक बीमारियां पनपती हैं। नशे के सेवन से मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो नशा छोडऩा चाहते हैं, वे सिविल अस्पताल में संपर्क कर सकता है।
इस अवसर पर डॉ एसपी पंघाल, प्राचार्य संदीप अहलावत, वतन पंघाल, उषा महता सहित स्कूल के अध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


Posted On : 15 Jul, 2022