किसानों को बागवानी विभाग द्वारा आमदनी बढ़ाने की योजनाओं द्वारा जागरूक किया गया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  बागवानी विभाग द्वारा किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है। इन योजनाओं के तहत किसानों को 85 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
यह जानकारी बागवानी विकास अधिकारी रोहित कुमार ने गांव आर्य नगर में आयोजित किए गए शिविर में किसानों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि किसानों को अनुदान एवं प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। किसान परंपरागत फसलों के स्थान पर मौसमी, किन्नू, मालटा, अनार, बेरी आदि के बाग लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के साथ-साथ अनुदान एवं प्रोत्साहन राशि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बागवानी फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बागवानी बीमा योजना भी शुरू की गई है। विभाग द्वारा नए बाग लगाने पर किसानों को प्रति एकड 50 हजार रुपये की राशि तीन किस्तों के माध्यम से प्रदान की जाती है। प्रथम वर्ष 30 हजार रुपये, दूसरे व तीसरे वर्ष 10-10 हजार रुपये की राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि सब्जी लगाने वाले किसानों को प्रति एकड 15 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है।
बागवानी विकास अधिकारी ने बताया कि मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानों को देने के लिए ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में अनेक किसान उपस्थित थे।


Posted On : 15 Jul, 2022