ग्रामीणों से बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का किया आह्वान

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
यह जानकारी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल ने शुक्रवार को विभिन्न गांवों में त्रिवेणी लगाते समय ग्रामीणों से बातचीत के दौरान दी। गांव आर्य नगर के शमशान घाट एवं रावलवास कलां में तालाब/जोहड़ के सौंदर्यीकरण स्थल पर त्रिवेणी लगाई गई। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे बारिश के मौसम में सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ अपने खेतों एवं घरों के नजदीक खाली पड़ी भूमि पर पौधारोपण अवश्य करें। वन विभाग द्वारा पंचायती भूमि, शिक्षण संस्थाओं, स्टेडियमों, तालाबों/जोहड़ों आदि पर पौधारोपण करने के लिए विभिन्न प्रजातियों के पौधें प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के सौंदर्यीकरण का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल बाजवा, एबीपीओ मनोज कुमार, ग्राम सचिव सुधीर, धर्मेंद्र एवं विनोद कुमार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।


Posted On : 15 Jul, 2022