हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भाजपा विधायक, मेयर व अन्य नेताओं ने हिसार के विकास को लेकर जो दावे किए थे वो सभी दावों की पोल गत दिवस हुई बरसात ने खोल कर रख दी है। यह बात आज आम आदमी पार्टी के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष विरेंद्र नरवाल ने एक बयान जारी कर कही। बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं व प्रशासन द्वारा हिसार में करोड़ों रुपए के विकास कार्य होने और बरसात के मौसम में जलभराव नहीं होने को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि मानसून आने के बाद गत दिवस हुुई बरसात ने यह दिखा दिया कि प्रशासन व नेताओं द्वारा जलभराव को रोकने के लिए जो दावे किए थे वो पूरी तरह से खोखले थे।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने दावा किया था कि शहर में सभी नालों की सफाई कर दी गई है और इस बार हिसार की जनता को जलभराव की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा, लेकिन शायद नालों की सफाई केवल कागजों में हुई हे। नालों की सफाई और जलभराव को रोकने के लिए जो कार्य किए गए हैं उनमें कहीं न कहीं भ्रष्टाचार अवश्य हुआ है।
पूर्व युवा जिलाध्यक्ष विरेंद्र नरवाल ने कहा कि जिला के सभी शहरों में पानी निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हिसार में बरसाती नालों की सफाई केवल कागजों में ही हुई है। धरातल पर इसको लेकर कोई काम नहीं हुआ है। इसका खामियाजा आज हिसार की जनता भुगत रही है। बरसात बंद होने के कई घंटों बाद भी जलनिकासी नहीं होने से यह साफ हो गया है कि हिसार शहर रामभरोसे है और भाजपा नेताओं के विकास के दावे केवल जुमले हैं।
Posted On : 15 Jul, 2022