हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
वे वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विभाग, रोजगार विभाग, महिला विकास निगम, कौशल विकास निगम, पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, एमएसएमई सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी एक सप्ताह के दौरान लंबित आवेदन पत्रों का निपटारा करना सुनिश्चित करें। बैंक प्रतिनिधियों को आवेदन पत्रों का निपटारा अविलंब करने के भी निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि एक सप्ताह के पश्चात अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी तब तक सभी लंबित आवेदन पत्रों का निपटारा करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत चिन्हित व्यक्तियों की वार्षिक आमदनी को एक लाख से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि चिन्हित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ शीघ्र प्रदान करें ताकि उनकी वार्षिक आमदनी में बढ़ोतरी हो सके।
एलडीएम विजय कुमार ने भी बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि वे योजना के तहत आए हुए आवेदन पत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इनका शीघ्र समाधान करें। किसी भी आवेदन पत्र बिना को बिना किसी ठोस कारण के रद्द न किया जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरूकुला, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक श्री भगवान, रोजगार विभाग से पूनम गोयल, समाज कल्याण विभाग से सहायक धर्मबीर पान्नू, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से सुरेश कुमार व अभिषेक बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Posted On : 14 Jul, 2022