बागवानी व सब्जी लगाने के लिए किसानों को जागरूक किया गया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : उद्यान विभाग द्वारा परंपरागत फसलों के स्थान पर बागवानी एवं सब्जी लगाने के लिए गांव स्याहड़वा में किसानों को प्रेरित किया गया। सरकार द्वारा धान की खेती न करने वाले किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। गौरतलब है कि इस स्कीम के तहत सरकार द्वारा किसानों को 7 हजार रुपए प्रति एकड़ की सब्सिडी दी जा रही है।
बागवानी विकास अधिकारी जश्नप्रीत कौर ने बताया कि विभाग द्वारा बागवानी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न अनुदान योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि अमरूद, अनार, किन्नू, माल्टा, मौसमी, नींबू, बेरी इत्यादि की बागवानी करने पर किसानों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा रही है। मेरी पानी-मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को बागवानी फसलों के अतिरिक्त 7 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा 636 मीटर से कम दूरी के पौधे लगाने पर प्रति एकड़ 50 हजार रुपये तथा ज्यादा दूरी पर पौधे लगाने पर प्रति एकड़ 32 हजार 500 रुपये अनुदान दिया जाएगा। इसी प्रकार सब्जी उगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 15 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। जागरूकता शिविर में किसानों को बागवानी विभाग द्वारा शुरू की गई बीमा योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर गांव के अनेक किसान उपस्थित थे।



Posted On : 14 Jul, 2022