हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का जताया आभार
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के पिछड़े वर्ग के लोगों को सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक क्षेत्र से संबंधित योजनाओं का लाभ मुहैया करवाने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि इससे पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे बढऩे के अवसर प्राप्त होंगे।
वीरवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोग के गठन को लेकर सरकार का धन्यवाद जताने आए पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात कही। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में भी पंचायतों एवं शहरी स्थानीय निकाय के चुनावों को लेकर आरक्षण दिया गया था, जिसे पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने देश की सभी राज्य सरकारों को आरक्षण की व्यवस्था से पहले पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करने और इसके उपरांत जातिगत आधार पर गणना करने के निर्देश दिए थे। इसी के अनुरूप राज्य सरकार ने आयोग का गठन कर पंचायतों एवं शहरी स्थानीय निकाय के चुनावों में बीसी-ए वर्ग को आरक्षण का रास्ता साफ कर दिया है। अब पिछड़ी जातियों के मूल्यांकन तथा गणना आदि की औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी। इससे प्रदेश में बीसी-ए वर्ग के लोगों का पंचायतों/स्थानीय निकायों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में आरक्षण लाभ मिलेगा।
पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री व डिप्टी स्पीकर का जताया आभार :-
हरियाणा सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन करने पर ओबीसी मोर्चा ने जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह मालवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का धन्यवाद किया। ईश्वर सिंह मालवाल ने कहा कि लंबे समय से निरस्त पड़े आयोग का पुन: गठन कर भाजपा सरकार ने पिछड़े वर्ग को बहुत बड़ा सम्मान दिया है। डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने समस्त हरियाणा पिछड़ा वर्ग के हमेशा ही हकों की आवाज सरकार के समक्ष रखी है और उन्हें जायज हक दिलवाए हैं। ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतबीर वर्मा ने कहा कि जल्द ही आयोग अपनी गतिविधियों को सुचारु रुप से चालू कर पिछड़े वर्ग के कल्याण हेतु पुरानी मांगो को पूरा करवाएगा। इससे समाज को सरकार की नीतियों के भरपूर लाभ मिलेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह सैनी, सुधीर पांचाल तथा मास्टर बिजेंद्र पांचाल ने कहा कि राज्य में सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सरकार ने यह निर्णय लिया है, जिसके लिए वे सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर तरूण जैन, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र बिवाल, मीडिया प्रभारी सतीश गिल, उपाध्यक्ष नवीन कुमार हांसी, नरेश सोनी, राममेहर सेन, सत्यवान जांगड़ा, जिला मंत्री, अंबिका प्रसाद, कृष्ण दायमा मंडल, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Posted On : 14 Jul, 2022