सीसीएसएचएयू के सेवानिवृत कर्मचारियों को बैंक से समय पर होगा पेंशन व अन्य लाभों का भुगतान: प्रो. बी.आर. काम्बोज

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को बैंक से समय पर पेंशन का भुगतान व अन्य संबंधित लाभ मिलेंगे। इसके लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार व भारतीय स्टेट बैंक के बीच एक एमओयू हुआ है।
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय की ओर से श्री नवीन जैन, वित्त नियंत्रक और भारतीय स्टेट बैंक की ओर से श्री राहुल रमन, क्षेत्रीय प्रबंधक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पेंशन और फैमिली पेंशन भोगियों को भारतीय स्टेट बैंक अगले पांच साल तक पेंशन व अन्य संबंधित लाभ का समय पर भुगतान सुनिश्चित करेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से बेहतर तालमेल को जारी रखने का आह्वान किया। उन्होंने बदलती परिस्थितियों के अनुरूप पेंशन संबंधित बैंकिंग कार्य को और तेजी से करने के लिए पूर्ण रूप से डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया अपनाने पर जोर दिया। कुलपति ने वित्त नियंत्रक कार्यालय की पेंशन शाखा द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों को प्रदान की जा रही उत्कृष्ट सेवाओं को भी सराहा।
इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक एच. ए. यू. हिसार शाखा के मुख्य प्रबंधक आशीष अग्रवाल, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एस.के.महता, मानव संसाधन प्रबंधक निदेशक डॉ. मंजु महता, ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, कुलपति सचिव कपिल अरोड़ा सहित वित्त नियंत्रक कार्यालय से शोभित कपूर, डॉ. अंशुल, हरीश पाहवा, सुभाषचंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।



Posted On : 14 Jul, 2022