एआईआरटी डब्ल्यूएफ के जुलाई तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर : नरेश गौतम

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  स्थानीय फ्लेमिंगो टूरिस्ट काम्पलेक्स में 16 से 18 जुलाई तक होने वाले आल इण्डिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गठित मीडिया प्रचार कमेटी, आवास कमेटी, डेकोरेशन कमेटी व परिवहन कमेटी की मीटिंगें बुलाई गई, जिसमें सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। संचालन कमेटी के कन्वीनर डॉ. हितेश कुमार एवं कमेटी सदस्य दिनेश सिवाच द्वारा आवास कमेटी के इंचार्ज सुरेन्द्र यादव, डेकोरेशन कमेटी के इंचार्ज राजेश बागड़ी, मीडिया कमेटी के इंचार्ज नरेश गौतम से तमाम तैयारियों बारे जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि 16-17-18 जुलाई के सम्मेलन में कश्मीर से कन्याकुमारी तक से पहुंचने वाले 550 प्रतिनिधियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था के सारे इंतजाम पूरे कर दिए गए हैं। आवास व्यवस्था के तहत शहर की धर्मशालाओं एवं होटलों में रूम बुक कर लिए गए हैं। प्रतिनिधियों के विश्राम स्थलों से सम्मेलन स्थल फ्लेमिंगो टूरिस्ट काम्पलेक्स तक तीनों दिन लाने ले जाने के लिए वालेंटियर्स की ड्यूटियां लगाई दी गई हैं । जो प्रतिनिधियों को वाहनों में बैठा कर सम्मेलन स्थल पर लाने ले जाने का काम करेंगे। इसके अलावा सम्मेलन को लेकर चिकित्सा कमेटी का भी गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि आयोजन में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि प्रतिनिधियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
   उन्होंने बताया कि रिपोर्ट अनुसार शहर को झंडियां एवं झालरें लगाकर अच्छे ढंग से सजाये जाने के लिए योजना बना ली गई है। शहर के प्रवेश होने वाले रास्तों पर बैनर, झण्डियां लगाई जाएंगी। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर वालेंटियर्स को तैनात किया जाएगा, ताकि देश भर से यहां पहुंचने वाले प्रतिनिधियों को सम्मेलन स्थल पर पहुंचने में कोई असुविधा न हो।
   मीटिंग में सुरेन्द्र यादव, नरेश गौतम, हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के महासचिव सरबत सिंह पुनियाँ, राजेश बागडी, अशोक सैनी, ओमप्रकाश माल, विनोद प्रभाकर, डॉ. धर्म सिंह, बिशन सिंह, राकेश वशिष्ठ, विकास गोस्वामी, अजय डाबड़ा, मनोज सोनी, देशराज, ओम प्रकाश सैनी, सुरेन्द्र सैनी इत्यादि उपस्थित रहे।
   यह जानकारी आज प्रेस विज्ञप्ति में सम्मेलन की मीडिया-प्रसार कमेटी के इंचार्ज नरेश गौतम ने दी।


Posted On : 14 Jul, 2022