हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : गुरु पूर्णिमा के सुअवसर पर भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति व नारायणी देवी सेवा सदन हिसार की ओर से नारायणी सेवा सदन में यज्ञ योग व भजन संध्या का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि मंच का कुशल संचालन जिला प्रभारी मुकेश कुमार आर्य ने किया और जल्दी प्रसन्न होते हैं । भगवान यज्ञ से । भजन के साथ उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। प्रांतीय प्रभारी ईश आर्य की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज नारायणी देवी सेवा सदन में गुरु प्रेमियों का अनूठा संगम देखकर मन प्रसन्न हो रहा है । गुरु की उर्जा सूर्य सी ओर अंबर - सा विस्तार । गुरु की गरिमा से बड़ा नहीं कहीं आकार । हिंदुस्तानी ने बताया कि यज्ञ में यज्ञमान के तौर पर दम्पति पूनम चन्द अग्रवाल , संजय व नरेंद्र सिंगल डायरेक्टर इंपीरियल महाविद्यालय रहे और सीताराम आर्य जी ने वैदिक रीति से देव यज्ञ सम्पन्न करवाया और बतलाया कि गुरु परम्परा अनादि है। वेद के आधार पर परम पिता परमात्मा अनादि गुरु कहलाता है । "स पूर्वेसाम अपि गुरु कालेनात्मानिम् विन्दते ..." माता पिता के बाद शिक्षक गुरु श्रेणी में आते है । मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्री राम के गुरु विशिष्ठ व विश्वामित्र, योगीराज श्री कृष्ण के गुरु सन्दीपनी, महर्षि दयानन्द के गुरु स्वामी विरजानन्द, स्वामी विवेकानन्द के गुरु रामकृष्ण परमहंस, छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु समर्थ गुरु रामदास सहित महापुरुषों ने गुरु चरणों में शिक्षा प्राप्त कर अपने साथ अपने गुरुओं का भी नाम रोशन किया और वर्तमान में योग गुरु श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी ने हम सभी को योग के सूत्र में बांधकर स्वास्थ्य प्रदान किया है I किसी के चेहरे पर हंसी लाना और उसे स्वस्थ करना यह बहुत बड़े पुण्य का कार्य है । इस अवसर पर प्रवीण गर्ग ट्रस्टी नारायणी देवी सेवा सदन , प्रधान श्री शिव मंदिर ट्रस्ट संजय कुमार , नरेन्द्र सिंगल डायरेक्टर इंपीरियल महाविद्यालय, सीता राम आर्य आर्य समाज आर्य नगर हिसार, सुरेंद्र हिंदुस्तानी, तारा शर्मा शिव, संतरा जांगड़ा, कविता शर्मा, रैना, शालू , सुमन सहारण, लक्ष्मी अग्रवाल, कौशल्या स्वामी, सुरक्षा रानी, शारदा देवी, सरोज बडाला, प्रकाश बिश्नोई, सुरेश जांगड़ा, सत्यवीर, मांगेराम आर्य, वेद झंडई, हरीश लोहिय , सुभाष जैन, महेंद्र सिंह मलिक, देवकीनंदन भाटिया, विनय मल्होत्रा, अनिल पानू , नरेंद्र वशिष्ठ , राजेश कुमार व भारी संख्या में बहनों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted On : 14 Jul, 2022