खेदड़ थर्मल पावर प्लांट मामले में प्रशासन से वार्ता के बाद गठित कमेटी ने आंदोलन को समाप्त करने की सहमति दी

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : बरवाला में खेदड़ थर्मल पावर प्लांट पर धरनारत लोगों ने जिला प्रशासन से बातचीत के बाद आंदोलन को समाप्त करने पर सहमति दे दी है। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में बताया कि बुधवार को हुई सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर वार्ता हुई। धरनास्थल पर गठित कमेटी ने वार्ता के उपरांत शव के दाह संस्कार के बाद आंदोलन समाप्त करने की सहमति दी है।

       इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, एएसपी पूजा वशिष्ठ, एसडीएम राजेंद्र कुमार, अशवीर नैन, नारनौद के एसडीएम विकास यादव, जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल, मार्केटिंग बोर्ड के प्रशासक जगदीप ढांडा, खेदड़ पावर प्लांट से चीफ इंजीनियर जेपी धीमान, एसई प्रवीण अरोड़ा, सतीश राठी सहित अन्य अधिकारी तथा धरनारत समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Posted On : 14 Jul, 2022