हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2022 के लिए 15 जुलाई तक आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण की अध्यक्ष डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि 1 जुलाई 2021 से 30 सितंबर 2022 के दौरान साहसपूर्ण व बहादुरी का कार्य करने वाले बच्चे पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र घटना के दिन 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक 222.द्बष्ष्2.ष्श.द्बठ्ठ से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। जिला बाल कल्याण परिषद के माध्यम से 15 जुलाई तक आवेदक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार विजेता को मेडल, प्रमाण पत्र सहित 25 आवार्डों के लिए 40 हजार से 1 लाख रुपये तक नगद राशि व बच्चों को स्कूली शिक्षा तक वित्तीय सहायता एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। आवेदन पत्र तथा अन्य शर्तों के लिए किसी भी कार्य दिवस के दौरान संबंधित जिला बाल भवन कार्यालय की ई-मेल स्रष्ष्2.द्धद्बह्यड्डह्म्ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व तथा दूरभाष नंबर 01662-237027 से भी संपर्क किया जा सकता है।
Posted On : 14 Jul, 2022