धरती पर प्रथम इंजिनियर कुम्हार ही रहा : करण सिंह

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  भारतीय प्रजापति उत्थान संघ द्वारा 12 क्वार्टर रॉड स्थित कुम्हार धर्मशाला हिसार में बहुत ही धूम धाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम की शुरूआत माननीय मुख्य अतिथि करण सिंह रानोलिया पूर्व चेयरमैन मिट्टी कला बोर्ड के द्वारा दीप जला करके किया गया। इस पावन अवसर पर हांसी से आए प्रमुख समाजसेवी एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रेम कुमार जी, राजवीर भटिवल जी, सुरेश पंघाल गंगवा, विजेंदर माल गंगवा ने इस अवसर पर धर्मशाला के लिए 11 11 हजार रुपए सहयोग राशि धर्मशाला के उत्थान के लिए दी गयी।
कार्यक्रम में इस अवसर पर छोटे बच्चो द्वारा रंगारंग प्रोग्राम की प्रस्तुति पेश की गई। और उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय डॉ प्रह्लाद जी द्वारा की गई और मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य  अतिथि करण सिंह रानोलिया जी द्वारा दक्ष जी के महिमा के बारे में वर्णन किया गया और बताया कि धरती पर प्रथम इंजीनियर  कुम्हार ही रहा है ।
इस अवसर पर सचिव सज्जन जी, राधेश्याम जलन्धर जी प्रधान, नागरमल गुरि जी HR ज्वेलर वाले, जय सिंह वर्मा प्रधान पड़ाव बाजार , हरिराम जी, मास्टर धूप सिंह जी, भजन सिंह CID, किशन लाल जी, कन्हया जी, महावीर कुण्डलवाल जी, संजू प्रजापति जी, संजय सलेमगढ़, निहाल बल्ले बल्ले dj, प्रेम, बलराम आदमपुर से मौजूद रहे।


Posted On : 14 Jul, 2022