टीकाकरण विभिन्न बीमारियों के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित करते हैं : सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों को नशा मुक्ति एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सुशीला भवन नजदीक स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
सिविल सर्जन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण विभिन्न बीमारियों के विरुद्ध प्रतिरोधात्मक क्षमता विकसित करता है, इसलिए कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रत्येक नागरिक को टीकाकरण करवाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है तथा प्रि-कॉशनरी डोज लंबित हैं, वे डोज लेना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में सिविल सर्जन ने विद्यार्थियों को नशों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी।
नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालंटियर राहुल शर्मा ने बताया कि नशा करने से मनुष्य के शरीर में अनेक प्रकार की बीमारियां पनपती हैं। नशों के सेवन से मनुष्य मानसिक रूप से भी कमजोर होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे जीवन में कभी भी नशा न करें और साथ ही नशा न करने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें। कार्यक्रम में उप-जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता पुनिया ने बच्चों को नशा न करने व वैक्सीन जागरूकता अभियान को सफल बनाने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के उपरांत वैक्सीनेशन शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने अपना वैक्सीनेशन करवाया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य शर्मिला, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप डाबला, दीपक, राजपाल, प्रीति, प्रेम, संतोष, विजेंद्र, सहित अनेक छात्राएं उपस्थित थी।


Posted On : 14 Jul, 2022