हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : नेहरू युवा केंद्र एवं आजाद हिंद युवा क्लब द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत बुधवार को गांव बालसमंद स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता पूजा चौधरी ने बताया कि नशा करने से मनुष्य के शरीर में अनेक मानसिक एवं शारीरिक बीमारियां पनपती हैं। कार्यक्रम के तहत युवाओं को नशा न करने तथा नशों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है परंतु बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे स्वयं नशों से दूर रहें तथा दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर आजाद हिंद युवा कल्ब गांव किरतान के प्रधान कपुर सिंह आर्य, सुनील कुमारी, कविता, मोनी, सुमन, गीता, ज्योति, सीमा, स्विटी, बबीता आदि उपस्थित थे।
Posted On : 13 Jul, 2022