कोको बॉर में हुई वारदात का खुलासा, मुख्य आरोपी काबू में

पंचकूला, दीपक धीमान : कोको बॉर वारदात का खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार! पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह द्वारा दिनांक 2/3 जुलाई की रात को कोको बॉर में हत्या के प्रयास को लेकर चलाई गोली के सबंध में वारदात का खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित जगौता पुत्र मनोज कुमार वासी तरसेम कालौनी जसिया हबौवाल जिला लुधियाना पंजाब के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 02/3 जुलाई 2022 की रात को कोको बॉर में हुई लडाई-झगडे में जान से मारनें की नीयत से गोली चलाई गई थी।  जिस मामलें में कोको बॉर चली गोली  से एक व्यकित को टांग में गोली लगनें से व्यकित घायल हो गया जिस व्यकित को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में भर्ती करवाया गया। जिस वारदात में अन्य एक व्यकित को भी घायल होनें पर नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 भर्ती करवाया गया। जिस बारें सूचना प्राप्त होनें पर पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम मौका पर पहुँची। जिस मामलें में आगामी कार्र्वाई करते हुए आरोपियो के खिलाफ धारा 323,307 भा.द.स व 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया। जिस मामलें का अनुसँधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर निर्मल सिह व उसकी टीम द्वारा वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 11 जुलाई को पेहोवा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत पुलिस रिंमांड पर लेकर पुछताछ की जायेगी ताकि वारदात मे अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा सके।


Posted On : 13 Jul, 2022