हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अग्रोहा धाम में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य भजन संध्या, छप्पन भोग व भंडारे के साथ-साथ वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हर एक व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान होता है जिसे भगवान के रूप में समझा जाता है। व्यक्ति का जीवन सवारने के लिए गुरु का होना आवश्यक होता है। हर व्यक्ति के जीवन के संस्कार व शिक्षा का अनुभव गुरु के होने से ही लगाया जाता है। हर व्यक्ति गुरु की कृपा से जीवन में तरक्की कर सकता है जबकि स्वार्थी दुनिया में आज भी गुरु निस्वार्थ भाव से शिक्षा सभी को बाटते हैं इसलिए हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम हमेशा जीवन में गुरु का सम्मान करते हुए उनके कहने के अनुसार कार्य करना चाहिए। जबकि गुरु सभी धर्मों से ऊपर उठकर एकता व आपसी भाईचारा का संदेश हमें देते हैं। गुरु कृष्ण द्वैपायन व्यास ने ही महाभारत जैसे ग्रंथ की रचना की थी इन्हीं महापुरुष की याद में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया जाता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर भजन सम्राट द्वारा सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो एक बार वृंदावन आकर तो देखो बड़ा ही दयालु है बांके बिहारी, काली कमली वाला मेरा यार है, आपकी कृपा से मेरा काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है जैसे भजनों से भक्तों का मन मोह लिया। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में पूजा-पाठ करने से हर कष्ट दूर होते हैं और श्रद्धाजलुओं के जीवन व परिवार में हमेशा खुशियां बनी रहती है और उनके परिवार में हमेशा माता लक्ष्मी जी का वास रहता है और हर प्रकार की मनोकामना पूरी होती है। इस अवसर पर टोहाना नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल, राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियां राम गोयल, टेक चंद बंसल, दिनेश सिंगला, सतीश गोयल, मनीराम बंसल साकेत गर्ग, रमेश बंसल, राजीव गुप्ता, दीपक बंसल, तरसेम बंसल, विनोद बंसल, विपिन गोयल, विकास बंसल, अमन बंसल, सुभाष, हिसार जिला प्रधान एनके गोयल, ऋषि गर्ग बुडाकिया, आनंद गोयल, सचिन गर्ग, अग्रोहा ब्लॉक प्रधान आनंद मित्तल, निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
Posted On : 13 Jul, 2022