हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : डीईईओ धनपत राम ने बच्चों को बताए सफलता के मंत्र
जिन लोगों ने बुलंदियों को छुआ है उन्होंने जीवन मे अनेक तकलीफें भी झेलनी पड़ी है। अगर आपको कुछ बनना है तो अपने आप को तकलीफों व मुसीबतों के बावजूद मजबूत बनाना होगा। उक्त शब्द मुख्यतिथि मोटिवेशनल स्पीकर एवं पर्वतारोही अनीता कुंडू ने स्वर्गीय हेडमास्टर रामनिवास लोहान की याद में आयोजित पुरस्कार वितरण सम्मान एवं पौधारोपण समारोह के अवसर नारनौंद के मॉडल संस्कृति स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए कहे। इस दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत राम विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे ओर रिटायर्ड जेई मुख्त्यार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम के आयोजक अजय लोहान ने बताया कि स्वर्गीय हेडमास्टर रामनिवास लोहान की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक त्रिवेणी लगाई गई। इस दौरान कक्षा 6 से 12वीं तक के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया और बच्चों को 500 पौधे बांटकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। सभी अतिथियों ने बच्चों को सफलता हासिल करने के अनेक मंत्र बताएं जिससे कि बच्चे आने वाले समय में अपने जीवन में सफलता हासिल कर सके। इस दौरान विद्यालय प्रभारी सत्यवान दुहन, कार्यक्रम के आयोजक अजय लोहान व स्टाफ सदस्यों ने सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी सत्यवान दुहन, अरुण लोहान, राजेश कुमार, सुरेंद्र, सतबीर, सूरज, राजेन्द्र डीपी, सतपाल, कुलजीत, अंजना मिगलानी, सूरज रेखा, कीमती, एबीआरसी उर्मिल, पूनम, रिटा, सुनीता, सरिता व ममता आदि मौजूद थी।
Posted On : 13 Jul, 2022