सांसद बृजेंद्र सिंह ने हिसार संसदीय क्षेत्र में पैसेंजर गाड़ियों के ठहराव एवं एक्सप्रेस गाड़ियों के विस्तार को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से की मुलाकात

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :   सांसद बृजेंद्र सिंह ने हिसार संसदीय क्षेत्र में पैसेंजर गाड़ियों के ठहराव एवं एक्सप्रेस गाड़ियों के विस्तार को लेकर मंगलवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की।
सांसद बृजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने रेलवे मंत्री से रेवाड़ी हिसार रेलवे लाइन पर बने औरंगनगर हाल्ट के स्थानांतरण को रोकने, रेल गाड़ी संख्या 14725/26 का हिसार तक विस्तार करने व गाडी संख्या  22977/78 (जयपुर- जोधपुर- जयपुर) तथा गाड़ी संख्या 12467/68 (जयपुर- जैसलमेर -जयपुर लीलण सुपर फास्ट) का नारनौल मार्ग से हिसार तक विस्तार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि उकलाना हिसार रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर व एक्सप्रेस रेल गाड़ियों का ठहराव करने, गाड़ी संख्या 12177/78 मथुरा हावड़ा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का हिसार तक विस्तार करने तथा गाड़ी संख्या 19807/ 08 कोटा हिसार एक्सप्रेस को वाया हासी- भिवानी-चरखी दादरी- रेवाड़ी- नारनौल- नीमकाथाना के माध्यम से चलाने का अनुरोध किया गया। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12329/ 30 सियालदह- आनंद विहार पश्चिमी बंगाल संपर्क क्रांति (साप्ताहिक) एक्सप्रेस का हिसार तक विस्तार करने, बरवाला( हिसार) रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव करने, जाखल से हिसार आने- जाने वाली रेलगाड़ियों का उकलाना, बरवाला व इसके आसपास के स्टेशनों पर ठहराव करने तथा गाड़ी संख्या 14825 -14826 का बवानीखेड़ा रेलवे स्टेशन पर ठहराव और अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण करने का अनुरोध किया गया है। हिसार राजगढ़ रेलवे लाइन के पोल नंबर 12/9-8 के पास अंडरपास का निर्माण करने का भी अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे मंत्री ने उपरोक्त सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया है ताकि यात्रियों को रेलवे के माध्यम से अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके।


Posted On : 13 Jul, 2022