कटिहार/मनिहारी, रतन कुमार ओझा : बुधवार को मनिहारी के एस डी ओ कुमार सिद्दार्थ एवं डी एस पी मनोज कुमार के नेतृत्व में 14 जुलाई से प्रारंभ होने वाली श्रावणी मेला की तैयारी की जायजा लेने पदाधिकारियो की गंगा तट पहुची।उनके साथ नगर पंचायत की टीम भी साथ रही।एस डी ओ ने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नही होगी।तैयारियों में बेरिकेटिंग लगाने, वस्त्र बदलने के लिए चेंजिग रूम बनाने, शौचालय, स्वास्थ्य शिविर, पेयजल आपूर्ति, की घोषणा की गई।मनिहारी बस स्टैंड से गंगा तट तक सड़क को मरम्मत किया जाएगा।सुरक्षा के मद्देनजर नजर सी सी टी वी कैमरा लगाया जाएगा।गंगा किनारे स्नान के लिए बांस की बैरिकेटिंग की जायेगी।जगह जगह चौक चौराहे पर महिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।जिले से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। हरेक चौक चौराहे पर दण्डाधिकारी की नियुक्ति कर सुरक्षा के ब्यापक इंतजाम किया जायेगा।कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से मेला का आयोजन बन्द था।इस बार मेले में अधिक भीड़ होने के सम्भावना के कारण प्रशासन तैयारियों में कोई कमी नही होने देना चाहता।मेले में दुकानदारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।मौके पर बी डी ओ रणधीर कुमार, सी ओ राजेश रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर कुमार लाल, थाना प्रभारी रामविलास सिंह, नवलकिशोर सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद अशोक यादव, गुलाब चौधरी, मनोज गुप्ता, एवं अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।
Posted On : 13 Jul, 2020