वर्ष 2022-23 के दौरान 400 किसानों के लिए बनाए जाएंगे जल भंडारण टैंक

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए अनुदान पर जल भंडारण टैंक का निर्माण करवाया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए विभाग के उप-निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट ने बताया कि कपास फसल के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली काफी लाभदायक है। विभाग द्वारा इस प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए किसानों के अनुदान पर टैंक बनाए जा रहे हैं। गत वर्ष के दौरान ऑनलाइन के माध्यम से 744 किसानों ने पंजीकरण करवाया था, जिनमें से 28 किसानों को तालाब निर्माण के लिए अनुदान का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठता सूची के अनुसार शेष बचे 663 प्रार्थियों में से 400 किसानों के वर्ष 2022-23 के दौरान जल भंडारण टैंक बनाए जाएंगे। वरिष्ठता सूची सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी हिसार के कार्यालय में देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि संबंधित किसानों को 5 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट उप-कृषि निदेशक हिसार के नाम बनवाकर दस्तावेज संलग्न करके सहायक भूमि कृषि अधिकारी के कार्यालय में 10 दिन के अंदर-अंदर जमा करवाने होंगे। डिमांड ड्राफ्ट के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, परिवार पहचान पत्र, जमाबंदी की नकल तथा नक्शा संलग्न करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान 01662-224014 एवं मोबाइल नंबर 90349-49246 पर संपर्क किया जा सकता है।


Posted On : 12 Jul, 2022