विश्व जनसंख्या दिवस पर केंद्रीय जेल-प्रथम एवं द्वितीय में किया पौधारोपण

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में प्राधिकरण द्वारा लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल-प्रथम एवं द्वितीय में फलदार एवं छायादार पौधें रोपित किए गए। दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पौधारोपण करना बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों के माध्यम से हमें अनेक प्रकार की औषधियां, फल-फूल, इमारती लकडिय़ां भी प्राप्त होती है। प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले कानूनी जागरूकता शिविरों के माध्यम से भी बारीश के मौसम में अधिक से अधिक पौधें रोपित करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय जेल प्रथम के अधीक्षक दीपक शर्मा तथा द्वितीय के अधीक्षक दयानंद सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।


Posted On : 12 Jul, 2022