हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जनवरी 2022 से किसानों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है, परंतु अभी भी काफी संख्या में किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है, जिससे उनका ब्यौरा पोर्टल पर सत्यापित नहीं हो रहा है।
यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ पवन ढींगडा ने बताया कि अभी भी तक लगभग 25 हजार में से केवल 10 हजार 500 किसानों ने ई-केवाईसी करवाई है तथा शेष लगभग 14 हजार 500 किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है। आगामी 31 जुलाई 2022 तक यदि किसानों ने अपनी ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाई तो किसानों का डाटा पोर्टल पर अपडेट नहीं हो पाएगा और उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आगामी किस्त 2 हजार तथा 6 हजार प्रति सालाना नहीं मिल पाएगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर अपनी ई-केवाईसी करवाएं, ताकि किसान सम्मान निधि की किस्त उन्हें मिल सके।
Posted On : 12 Jul, 2022