उपायुक्त ने हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन को लेकर अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन से संबंधित लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में आयोजित वीसी के उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) तथा बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे लाइन से संबंधित लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करवाना सुनिश्चित करें। बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजय यादव ने बताया कि 132 केवी की हांसी-भिवानी सी के टी-1 व सी के टी-2 की लाइनें शिफ्ट की जा चुकी हैं तथा 132 केवी की मसूदपुर-बड़सी लाइन का कार्य प्रगति पर है और इसे 31 जुलाई तक शिफ्ट कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल ने बताया कि विभाग द्वारा भूमि को एक्वायर करके रेलवे विभाग को दे दिया गया है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के जेई राजेश कुमार भी उपस्थित थे।


Posted On : 12 Jul, 2022