महाराष्ट्र, सिटी-मुंबई, नजीर मुलाणी : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मातोश्री पर शिवसेना सांसदों की बैठक आयोजित की थी। राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना पार्टी की भुमिका तय करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था।बैठक में मौजूद 16 सांसदों ने एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्म के समर्थन की मांग की है। इस बात की जानकारी शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने दी। द्रौपदी मुर्म का समर्थन करने से चर्चा के द्वार खुले रहेंगे। शिवसेना सांसदों का यह भी कहना है कि अगर एकनाथ शिंदे समूह और भाजपा में शामिल होते हैं तो यह शिवसेना पार्टी के हित में होगा। इस से पहले शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर पी एम पद के लिए द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का अनुरोध किया था। हालांकि शिवसेना सांसद संजय राऊत ने द्रौपदी मुर्म का समर्थन करने से इनकार कर दिया है. उद्धव ठाकरे एक दो दिन में अपने फैसले की घोषणा करेंगे कि राष्ट्रपति चुनाव में किस उम्मीदवार को समर्थन देना है कीर्तिकर ने कहा।
Posted On : 12 Jul, 2022