लगातार बढ़ती जनसंख्या एक तरह से विकास में बाधक है : परमजीत आर्य

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र एवं आजाद हिन्द युवा क्लब किरतान द्वारा गांव डोभी स्थित कन्या गुरुकुल के प्रागंण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए कन्या गुरूकुल से परमजीत आर्य ने बताया कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में गांव डोभी में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ती जनसंख्या एक तरह से विकास में बाधक है, इसलिए नागरिकों को इसके प्रति जागरूक करना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर केंद्र के कुलपति बलजीत सिंह आर्य, आजाद हिंद युवा कल्ब  किरतान के प्रधान कपुर सिंह आर्य, अजय, भुला देवी, मोनिका, मंजु बाला, मुस्कान, प्रियंका, नीलम, ज्योति, सोनिया, पूजा, प्रियंका, दीपिका, प्रोमिल आर्य आदि उपस्थित थे।


Posted On : 11 Jul, 2022