हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : पेयजल सप्लाई में आ रहा गंदा पानी, एसडीओ व जेई को निलंबित करने की मांग।
जिले के गांव सीसवाला एवं इसके आस पास की ढाणियों में रहने वाले ग्रामीण इन दिनों जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं। विभाग की ओर से यहां पर सप्लाई किया जाने वाला पेयजल न केवल पूरी तरह से दुषित है, साथ ही भयंकर बदबु मार रहा है। इसके चलते यह पानी पशुओं के पीने के लायक भी नहीं है। ग्रामीणों ने इस मामले में विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायत करते हुए जिम्मेदार अधिकारी एसडीओ व जेई को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने व समस्या का समाधान करने की मांग की है।
अखिल भारतीय राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के हिसार लोकसभा क्षेत्र से पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी ज्याणी ने कहा कि ग्रामीणों की यह समस्या पिछले दस दिनों से बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जब भी पेयजल सप्लाई आती है तो साथ में गंदे नाले का पानी मिक्स होकर आ रहा है। इस विषय में दिनांक सात जुलाई को 11 बजकर 45 मिनट पर जेई को फोन किया गया, जो बंद मिला। इसके उपरांत एसडीओ को 11 बजकर 49 मिनट पर फोन किया गया, लेकिन उन्होंने इस समस्या का समाधान करने का केवल आश्वासन दिया। इसके बाद दिनांकर 8 जुलाई को 12 बजकर 44 मिनट पर एक्सईएन को फोन किया गया तो एक्सईएन ने आश्वासन दिया कि उक्त समस्या का तुरंत प्रभाव से समाधान करा दिया जाएगा। फिर भी समस्या का समाधान न होने पर दिनांक 9 जुलाई को 12 बजकर 2 मिनट पर एसई को फोन किया गया, जिन्होंने भी केवल आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों को मौके पर तुरंत भेजकर पेयजल सप्लाई को दुरूस्त करया जाएगा। इसके बाद भी ग्रामीणों की समस्या अभी तक ज्यों की त्यों बनी हुई है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में सीधे तौर पर विभाग का जेई व एसडीओ जिम्मेदार है। इसलिए उन्हें उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के मामले में तुरंत निलंबित किया जाए तथा गांव की पेयजल व्यवस्था को तुरंत ठीक कराया जाए। ज्याणी ने चेतावनी दी कि अगर दुषित पेयजल से अगर कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
Posted On : 11 Jul, 2022