फतेहाबाद, शरणजीत सिंह : आज कल सुबह 4 बजे से बारिश होने के कारण यात्रा रोक दी गयी है, कई जगह लैंडस्लाइड भी हुआ है।
बीकानेर/ राजस्थान/ स्वजनों से यात्रियों से निवेदन है कि अभी जहाँ है वही रुके रहे।
व्यक्तिगत अनुरोध
श्री अमरनाथ यात्रा अत्यंत ही कठिन और प्रतिकूल परिस्थितियों से परिपूर्ण है। कृपया मेडिकल रूप से फिट लोग ही यात्रा करें यहाँ डेथ केसेज हो रहे है।
केवल डॉक्टर्स का फिट ठप्पा लगवाकर न आये।
श्री अमरनाथजी में लैंड स्लाइड से बड़ा हादसा दुर्घटना मैं करीब 15 मरे 25 घायल।
देर रात तक रेस्कू ऑपरेशन जारी समस्त डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ अलर्ट मोड पर आर्मी सीआरपीएफ एनडीआरएफ सभी राहत कार्य में जुटे माउंट आबू राजस्थान के डॉक्टर लक्ष्मणलाल मेडतवाल डॉक्टर नवीन शर्मा वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी आपदा प्रबंधक ने घायलों के आने के पूर्व हैली पैड पर निदेशक मुस्ताक अहमद जिला हेल्थ सेवा श्रीनगर उप निदेशक डॉक्टर जूहुर अहमद ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी Dr. अफरोज बालटाल निदेशक निर्मला शर्मा जयपुर के देखरेख me oxygen तैयार अंबू बैग आवश्यक दवाई एंबुलेंस अलर्ट मोड पर रखी Dr. निर्मला शर्मा ने बताया कि राजस्थान की टीम सच्चा मन से सेवा कर रहे हैं।
Dr. नवीन शर्मा 300 ओपीडी रोगी को बालटाल बेस हॉस्पिटल में सेवा दे रहे है तो dr लक्ष्मण लाल मेडथवाल रेल पत्री अमरनाथजी मार्ग में आने वाले 150 यात्री को ऑक्सीजन थेराफी व इलाज दे रहे है। वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी प्रभारी प्रकाश चौहान नेआपदा प्रबंधक ई सी जी, प्लास्टर आईसीयू का कार्य करते है और रोजाना करीब 50 जटिल रोगियों को सेवा दे रहे है।
Posted On : 11 Jul, 2022